खैरथल- तिजारादेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
देव भारद्वाज के जन्मदिवस पर रुद्राभिषेक, गौ सेवा व वस्त्र दान का आयोजन 2 जनवरी को
जन्मदिवस पर परहित व सेवा कार्य करना ही सच्चा उत्सव है – संत भास्कर भारद्वाज

जयबीर सिंह, ब्यूरो चीफ कोटकासिम (खैरथल-तिजारा) राजस्थान
कोटकासिम।पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं आध्यात्मिक जगत के महान संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सुपुत्र देव भारद्वाज के जन्मदिवस के अवसर पर आगामी 2 जनवरी को रुद्राभिषेक, गौ सेवा एवं वस्त्र दान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि “जीवन का कोई भी विशेष दिन प्रभु नाम, पूजा-अर्चना और सेवा कार्यों के बिना पूर्ण नहीं होता। जन्मदिवस जैसे पावन अवसर पर परहित, दीन-दुखियों की सेवा एवं गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए।”
उन्होंने बताया कि सेवा भाव ही मानव जीवन का सार है और ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं सनातन संस्कारों का प्रचार-प्रसार होता है।
गौरतलब है कि गुरुदेव भास्कर भारद्वाज बीते अनेक वर्षों से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वे निरंतर देश, समाज एवं मानव कल्याण के लिए सेवा कार्यों में समर्पित रहकर आध्यात्मिक चेतना का संदेश दे रहे हैं। उनके सानिध्य में आयोजित यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रेरणा का केंद्र रहेगा।

Subscribe to my channel


