देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बालोतरा में महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र का सेवा कार्य: अन्नपूर्णा रसोईघर में निशुल्क भोजन और मिष्ठान वितरण

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र बालोतरा द्वारा आज राजकीय नाहटा चिकित्सालय परिसर में अन्नपूर्णा रसोईघर में निशुल्क भोजन के साथ मिष्ठान एवं फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर वितरण कार्य की सराहना करते हुए केंद्र अध्यक्ष अशोक चोपड़ा ने इसे एक उत्कृष्ट सेवा कार्य बताया। उन्होंने बताया कि यह पहल संस्थापक सरक्षक वीर पवन नाहटा के मार्गदर्शन में और जितेंद्र कुमार व मुदित कुमार भंसाली (पचपदरा निवासी) के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

सचिव सुरेश कुमार गोठी ने जानकारी दी कि इस सेवा कार्य में पूर्व जॉन अध्यक्ष पवन नाहटा, उपाध्यक्ष महावीर भंडारी, कोषाध्यक्ष राजेश बांठिया, सदस्य उमाशंकर टिंबरवाल, ललित छाजेड़, स्वरूप चोपड़ा, सतीश लुनिया सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

सचिव सुरेश कुमार गोठी ने आगे बताया कि केंद्र सप्ताह में कम से कम एक बार ऐसे सेवा कार्य को आयोजन करने का विश्वास रखता है, ताकि समाज के जरूरतमंदों तक मदद पहुंचती रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button