धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

श्री बालाजी महाराज अन्नकूट महोत्सव में बालोतरा अग्रवाल समाज ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा। द जुरी रिसॉर्ट में आयोजित श्री बालाजी महाराज अन्नकूट महोत्सव में बालोतरा अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संस्थाओं और समाज के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ हिस्सा लिया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र गर्ग ने बताया कि यह आयोजन उनके पिता स्वर्गीय श्री सतीश चंद्र जी और मातुश्री स्वर्गीय श्रीमती सावित्री देवी की पावन स्मृति और प्रेरणा में रखा गया है। अग्रवाल समाज के आदरणीय श्री सतीश चंद्र जी के सुपुत्र और आयोजन अध्यक्ष रामाकिशन गर्ग ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें पिता से धार्मिक आस्था, समाज सेवा और बालाजी महाराज के अन्नकूट महोत्सव की प्रेरणा मिलती रही।

रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल ओम बांठिया ने कहा कि आदरणीय सतीश चंद्र जी का धार्मिक जीवन और समाज सेवा में योगदान प्रेरणादायक रहा है। उनके सुपुत्र रामाकिशन गर्ग, कैलाश चंद्र गर्ग (महारतन ग्रुप) सहित पूरा परिवार धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय है, जो समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

अन्नकूट महोत्सव में भगवान के 56 भोग के साथ-साथ स्नेह भोज में अन्य कई स्वादिष्ट व्यंजन भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संतोष सिंह शिवनानी, अध्यक्ष पवन गर्ग, पूर्व अध्यक्ष माणक चोपड़ा, शांतिलाल हुंडिया, अभिषेक गुप्ता, प्रवीण चोपड़ा सहित अन्य रोटरी साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक पारसमल भंडारी, अध्यक्ष जवाहरलाल हुंडिया सहित सदस्य, इनर व्हील क्लब की चेयरपर्सन पवित्रा डागा, पूर्व अध्यक्षा रजनी शिवनानी, सुमित्रा खत्री, सीता गर्ग, कविता बाफना, चित्रा दवे समेत अन्य सदस्यों ने आयोजन में भाग लेकर बधाई दी।

बालोतरा लघु उद्योग मंडल के अध्यक्ष जसवंत गोगड़, सीईटीपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सुभाष मेहता, समाजसेवी नरेश पटौदी, प्रकाश श्रीश्रीमाल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और सेवा प्रकल्पों से जुड़े अधिकारी भी इस महोत्सव में उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने धार्मिक भक्ति और समाज सेवा की भावना को नई प्रेरणा दी।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button