बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
नाकोड़ा तीर्थ में छः रि पालक संघ का भव्य स्वागत, आचार्य श्री जिन मणिप्रभसुरीश्वर जी महाराज के संग हुआ मंगल प्रवेश

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। पारस से पारस सिवाना तीर्थ के बाद छः रि पालक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत नाकोड़ा महातीर्थ पर किया गया। आल इंडिया सिवाना जैन ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में खतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभसुरीश्वर जी महाराज साहब के साथ साधु-साध्वी समुदाय ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विशेष धार्मिक आराधना और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लाभार्थी संघपतियों का सम्मान भी किया गया।
बालोतरा के भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष ओम बांठिया, सह मंत्री धर्मेश चोपड़ा सहित अन्य सदस्य भी नाकोड़ा तीर्थ पहुंचे और देव दर्शन के साथ गुरु भगवंतों का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने लाभार्थी संघ परिवारजनों का सम्मान कर कार्यक्रम को और भी श्रद्धापूर्ण बनाया।
इस धार्मिक आयोजन ने नाकोड़ा तीर्थ के माहौल को भक्तिमय बना दिया और संघ के सभी सदस्यों में उल्लास का वातावरण देखा गया।

Subscribe to my channel


