खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानस्वास्थ्य

आमजन को त्वरित व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

 

 

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट खैरथल-तिजारा/जयपुर, 28 दिसम्बर।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर, सुलभ एवं त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए अस्पतालों में दवाओं एवं जांच सेवाओं की नियमित और सख्त मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) के दुरूपयोग या विभागीय योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने 108 एंबुलेंस सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस एवं ममता एक्सप्रेस सेवाओं के सुचारू एवं सुलभ संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही आमजन के जीवन से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राजकीय विद्यालयों में संचालित नेत्र जांच शिविरों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संभागवार इन शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए तथा आवश्यकता अनुसार स्कूली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button