
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा। क्षेत्र के पूर्व विधायक संदीप यादव का 43वां जन्मदिन रविवार को सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मरीजों को फल वितरित किए गए तथा केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक संदीप यादव के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। आयोजकों ने बताया कि जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य समाज में मानवता, सहयोग और सेवा भावना को बढ़ावा देना है। फल वितरण के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।
इस मौके पर अजय कसाना (तिजारा ब्लॉक अध्यक्ष, गुर्जर संघर्ष समिति), दिनेश मेहरा (जिला महासचिव, एनएसयूआई खैरथल-तिजारा) सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा मौजूद रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनसेवा ही सच्चा उत्सव है और ऐसे कार्य समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों एवं समर्थकों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही।

Subscribe to my channel


