देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

भिवाड़ी से तावडू श्याम मंदिर तक निकली 3131 फुट लंबी भव्य निशान पदयात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी। समस्त श्याम परिवार भिवाड़ी एवं गुडफेथ प्रॉपर्टीज के तत्वावधान में रविवार को यूआईटी सेक्टर-5 भिवाड़ी से तावडू स्थित श्याम मंदिर तक 3131 फुट लंबी भव्य निशान पदयात्रा निकाली गई। सुबह आचार्य नरेश शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा का शुभारंभ हुआ।

पदयात्रा में सैकड़ों श्याम भक्त भजनों की मधुर धुनों पर नाचते-गाते हुए 3131 फुट लंबी ध्वजा लेकर पैदल चले। “जय श्री श्याम” के जयकारों, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

निशान पदयात्रा यूआईटी सेक्टर-5 से रवाना होकर हेतराम चौक, मंशा चौक, भिवाड़ी मोड़, समतल चौक, फूलबाग, खोरी बैरियर, खोरी कला, निजामपुर सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई तावडू स्थित श्याम मंदिर पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस पदयात्रा में भिवाड़ी के साथ-साथ धारूहेड़ा, टपूकड़ा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। आयोजक जगपाल सिंह व इंद्रजीत सिंह मोनू ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रद्धा, सेवा और आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करना है।

श्याम मंदिर तावडू पहुंचने पर श्री श्याम सरकार मित्र मंडल व स्थानीय श्याम प्रेमियों द्वारा निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के समापन के पश्चात तावडू स्थित एक निजी स्कूल परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button