देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मारवाड़ के मोहनखेड़ा राजेंद्र धाम तीर्थ पर गुरु सप्तमी मेला धूमधाम से आयोजित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
मोहनखेड़ा स्थित राजेंद्र धाम तीर्थ पर श्रीमद् राजेंद्र सूरी सुरीश्वर जी महाराज साहब की गुरु सप्तमी हर्षोल्लास एवं धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न हुई। समारोह का आयोजन श्री राज हर्ष हेमेंद्र जैन ट्रस्ट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आगम ज्ञाता मुनि श्री जम्बुविजय जी महाराज के शिष्य वरिष्ठ मुनि ने कहा कि देव, गुरु और धर्म तीनों तत्व महान हैं, जिनमें गुरु तत्व के माध्यम से हमें देव और धर्म के मार्ग में प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि गुरु ही व्यक्ति को आत्मा से परमात्मा तक पहुंचाने में सहायक होते हैं। युवा मुनि ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि श्रीमद् विजय राजेंद्रसुरीश्वर जी महाराज साहब के मोहनखेड़ा तीर्थ से प्रभावित होकर उनका जीवन नास्तिक से आस्तिक और भौतिकता की राह छोड़ अध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अरुण चौधरी ने आयोजकों को भव्य गुरु सप्तमी मेले के लिए बधाई दी और सभी से गुरु चरणों में समर्पित भाव से जुड़ने का आह्वान किया। ट्रस्ट के ऑडिटर सीए ओम बांठिया ने स्वागत भाषण में बताया कि अभिनवराजेंद्रकोष के निर्माण और जिन शासन में किए गए अभूतपूर्व लेखन कार्य के माध्यम से गुरुदेव की शिक्षाओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुदेव की 119वीं स्वर्गारोहण पुण्यतिथि और 199वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।
ट्रस्ट के शायरमल नाहर, रमेश कुमार, अरविंद मदाणी, गौतम चोपड़ा सहित अन्य ट्रस्टीओ ने अतिथियों और लाभार्थी परिवारों का सम्मान किया। मंदिर प्रबंधक रतनलाल मालू ने बताया कि मंदिर में भव्य सजावट, विशेष पूजा अर्चना, भक्ति एवं आरती का आयोजन किया गया। इसके साथ ही वरघोड़ा निकाला गया, जिसमें नाकोड़ा ज्ञान वाला के बालक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाई-बहनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बालोतरा के ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, समाज सेवी मदन चोपड़ा, पूर्व सभापति सुमित्रा जैन, जवेरी लाल मेहता, धर्मेश कुमार चोपड़ा, सुरेश मेहता, धनराज चोपड़ा, गौतम दांती, लालचंद पटवारी, गोतम कवाड सहित जालौर, भीनमाल और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और मंदिर में श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं श्रीमद् राजेंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब की विशेष पूजा अर्चना की।
इस भव्य आयोजन ने मोहनखेड़ा तीर्थ को एक बार फिर से श्रद्धा, भक्ति और धार्मिक उत्साह का केंद्र बना दिया।

Subscribe to my channel


