देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षास्वास्थ्य

सुशासन दिवस पर परिवहन विभाग के कार्मिकों ने ली शपथ, जागरूकता रथ के जरिए दी सड़क सुरक्षा की सीख

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 25 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सुशासन पखवाड़े’ (11-25 दिसम्बर) के समापन अवसर पर आज जिला परिवहन कार्यालय, बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली और सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया।

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने समस्त कार्मिकों को शपथ दिलाई। उन्होंने राजकीय कार्यों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण, राज्य के सतत विकास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता को समय पर और बिना किसी बाधा के पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी इसी सुशासन का एक अनिवार्य हिस्सा है।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभाग द्वारा विशेष जागरूकता रथ संचालित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस रथ को 13 दिसम्बर 2025 को स्थानीय विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। पखवाड़े के दौरान इस रथ ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजन को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित किया।प्रचार-प्रसार के विभिन्न चरणों को पूरा करते हुए यह रथ आज वापस जिला परिवहन कार्यालय पहुँचा।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button