देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

श्री पारसनाथ राजेंद्र धाम में गुरुसप्तमी पर महा महोत्सव का भव्य आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा (राजस्थान)।

मारवाड़ के मोहनखेड़ा के नाम से विख्यात महातीर्थ श्री पारसनाथ राजेंद्र धाम में गुरुसप्तमी के पावन अवसर पर एक भव्य महा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर गुरु राजेंद्र सुरिश्वरजी महाराज की 199वीं जन्म जयंती एवं 119वां सर्वगा रोहण श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा।

राजेंद्र धाम के ट्रस्टी श्री सायरमल नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु राजेंद्र श्रीजी की 199वीं जन्म जयंती पूर्ण होने एवं 200वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में आगामी एक वर्ष तक विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा चरणबद्ध तरीके से तैयार की जा रही है।

कल के कार्यक्रमों का समय निर्धारण इस प्रकार रहेगा—

प्रातः 10:00 बजे – गुणगान सभा

दोपहर 12:00 बजे – संघ का स्वामी वात्सल्य

दोपहर 2:00 बजे – गुरु मां पूजन

रात्रि 8:30 बजे – 108 दीपकों से भव्य महाआरती

ट्रस्टी श्री नाहर ने क्षेत्र के समस्त जैन धर्मावलंबियों एवं गुरु भक्तों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं, समय पर उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण करें। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी परिवारों का भी बहुमान किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख महानुभाव—

श्री सायरमल जी नाहर

श्री अरविंद जी मदानी

श्री सुमेरमल जी गोठी

श्री रतन जी मालू

श्री रमेश जैन, पादरू

श्री श्यामलाल जी दवे

गुरु भक्ति, आस्था और उल्लास से परिपूर्ण यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य एवं स्मरणीय अवसर बनेगा।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button