खैरथल- तिजारादेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
तुलसी पूजन दिवस पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान द्वारा पूजन व व्याख्यान का आयोजन
*तुलसी के पौधे के पूजन से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है, घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है – गुरुदेव भास्कर भारद्वाज*

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (कोटकासिम) जिला-खैरथल-तिजारा।
कोटकासिम।तुलसी पूजन दिवस के पावन अवसर पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान, कोटकासिम द्वारा तुलसी पूजन एवं व्याख्यान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सान्निध्य में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से तुलसी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने तुलसी माता को तिलक, अक्षत अर्पित कर जल चढ़ाया तथा विधिवत पूजन, आरती एवं परिक्रमा कराई।
अपने प्रेरक संबोधन में गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि तुलसी के पौधे के पूजन से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिस घर में तुलसी माता का वास होता है, वह घर स्वर्ग के समान बन जाता है। तुलसी माता की नियमित सेवा और पूजा से परिवार में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है।
गुरुदेव ने आगे कहा कि तुलसी के औषधीय गुण भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आयुर्वेद में तुलसी का विशेष स्थान है, जो अनेक रोगों से रक्षा करती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगाने और प्रतिदिन जल अर्पित कर पूजन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान पवन उर्फ गोली प्रजापत द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर एवं भक्तिमय भजनों ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और पूरा परिसर भक्ति रस में डूब गया।
इस अवसर पर सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित रहे और तुलसी पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Subscribe to my channel


