उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासोनभद्र

श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर वार्षिकोत्सव एवं शैक्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोज

ब्यूरो चीफ राम सुदीन, सोनभद्र

 

सोनभद्र (समाचार)

एनसीएल आवासीय परिसर स्थित सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती के पावन अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं शैक्षिक प्रदर्शनी का भब्य आयोजन किया गया। पूरा विद्यालय परिसर ज्ञान, नवाचार और सांस्कृतिक चेतना से सराबोर दिखाई दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा० राजेश त्रिवेदी जी महा प्रबंधक मानव संसाधन एनसीएल सिंगरौली म०प्र०, कार्यक्रम के अध्यक्ष मा० शेषधर द्विवेदी जी प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ०प्र० एवं विशिष्ट अतिथि मा० गौरव पांडे जी(IPS)SDOP मोरवा सिंगरौली म०प्र०, मा० अमरनाथ मालवीय जी परियोजना अधिकारी एनसीएल ककरी, मा०विजय उपाध्याय जी संयोजक क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों के द्वारा शैक्षिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मा० सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया तथा उन्हें अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और श्रीफल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं शैक्षिक प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हमारी भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं परंपराओं को सजीव रूप से प्रस्तुत करती है। वहीं भैया बहनों द्वारा तैयार किए गए गणित एवं विज्ञान के मॉडल की प्रदर्शनियां विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, जिज्ञासा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ बनाती है।

कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में संस्कारयुक्त शिक्षा, कुटुंब प्रबोधन तथा भारतीय जीवन मूल्यों पर विशेष बल देते हुए कहा कि जब शिक्षा संस्कारों से जुड़ती है, तभी समाज का समग्र उत्थान संभव होता है।

विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। देशभक्ति, संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए आकर्षक मॉडलों ने उनकी वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता एवं व्यवहारिक ज्ञान का सजीव प्रदर्शन किया।

विद्यालय का प्रतिवेदन विद्यालय के प्रबंधक माननीय जगदीश्वरी प्रसाद तिवारी जी ने किया।

पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह, आचार्यों का मार्गदर्शन और अभिभावकों की सहभागिता देखने योग्य रही।

अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मा० मनोज कुमार सिंह जी ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर दीपक मिश्रा जी खंड विकास अधिकारी दुद्धी सोनभद्र, वरिष्ठ समाजसेवी एवं विद्यालय के संरक्षक के सी जैन जी, हेमंत योगी जी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता, विष्णु शंकर दुबे जी, आर पी गुप्ता जी, आर डी सिंह जी, प्रकाश यादव जी, दिनेश सिंह जी, ओंकार नाथ केसरी जी चंदौली भाजपा जिला प्रभारी, रचना दुबे जी प्रधानाचार्या डीएवी पब्लिक स्कूल परासी ककरी, बलवंत सिंह जी प्रधानाचार्य विद्या मंदिर अनपरा, सुरेंद्र द्विवेदी जी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ककरी, नरेंद्र भूषण शुक्ला जी प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्ति नगर, राजीव जी प्रधानाचार्य विद्या मंदिर खड़िया, वेद प्रकाश शुक्ला जी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर अनपरा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में अभिभावक/ अभिभाविका, बच्चे एवं दर्शक गण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन आचार्य शिरीश चंद्र गुप्ता के निर्देशन में बहन रेशमा प्रजापति एवं मुस्कान ने किया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button