देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

विपक्ष की बड़ी पार्टी कांग्रेस जनता में भ्रम ना फैलाए 

राहुल की संसद सत्र में रहकर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाए।

 

थार संवाद डॉक्टर रामदयाल भाटी

 

 

बीकानेर / 22.12.2025 /

भा ज पा. नेता डॉ. अशोक कुमार भाटी ने कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार की रोजगार और आजीविका की G- RAM – G  (गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण ) विकसित भारत पर देश की जनता में भ्रम पैदा करने की साज़िश की निंदा करते हुए बयान जारी कर केंद्र प्रवर्तित GRAMG योजना को 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य में मील का पत्थर बताया

भाटी ने कांग्रेस के पूर्ववर्ती NREGA योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने संबंधी आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि NAREG Act- 2005 में कही भी महात्मा गांधी का नाम था ही नहीं, जैसे कॉन्ग्रेस ने जन भावना का हवाला देकर 2009 में महात्मा गांधी का नाम जोड़ा वैसे ही आज के जन मानस की भावना के अनुसार जी राम जी होना गलत नहीं है।

भा ज पा. नेता डॉ. अशोक भाटी में कांग्रेस पर मुद्दा विहीन राजनीति करने एवं विपक्ष धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि _ कभी कोंग्रेस वोट चोरी का आरोप लगाती है कभी चुनाव आयोग को अपमानित करती है, कभी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है तो कभी किसानों की कथित मौतों का आरोपी ठहराती है और संसद को बाधित करती है जबकी सदन के नेता प्रतिपक्ष बीच सत्र विदेशों में सेर- सपाटा करते मीडिया में नजर आते हैं जो कांग्रेस के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का उदाहरण है।

ज्ञातव्य है कि डॉ.अशोक भाटी भा ज पा. ( देहात ) के पूर्व जिला महामंत्री रहे है और ” नरेगा ” विषय पर डूंगर कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग से Ph D. है।

डॉ . अशोक भाटी एडवोकेट ने बयान आज के बीकानेर देहात और शहर के जी राम जी विधेयक के विरुद्ध प्रदर्शन पर मीडिया द्वारा चाही गई प्रतिक्रिया स्वरूप जारी किया।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button