उत्तर प्रदेशदेशधर्मफिरोजाबादब्रेकिंग न्यूज़
स्थापना दिवस पर मोक्ष टैगोर ने भेंट की गौमाता की अद्भुत शिल्पकला

डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
फिरोजाबाद।
अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के स्थापना दिवस के अवसर पर रायल गार्डन, टूंडला (फिरोजाबाद) में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर की उत्कृष्ट स्केच आर्टिस्ट प्रतिभा एवं छात्र मोक्ष अमर टैगोर, पुत्र सुनील अमर टैगोर (संचालक – मोक्ष टैगोर आर्ट वर्क) ने अपने हस्त से निर्मित गौमाता के स्वरूप की सुंदर शिल्पकला तैयार कर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश उपाध्याय जी को सादर भेंट की।
मोक्ष टैगोर की इस अनुपम कला को देखकर मंचासीन गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित सम्मानित सनातनजनों ने जमकर सराहना की और साधुवाद दिया। इस अवसर पर जनसेवी सुनील अमर टैगोर की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश उपाध्याय जी ने मोक्ष टैगोर की कला प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी भी बाधा से विचलित नहीं होती, और ऐसी युवा प्रतिभाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत होती हैं। उन्होंने मोक्ष अमर टैगोर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।
Subscribe to my channel


