देवेंद्रनगरदेशपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा

महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी से ज्योति पांडे ने mscभौतिकी में किया टॉप बनी गोल्ड मेडलिस्ट

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

संवाददाता=सुधीर अग्रवाल

*महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी से ज्योति पांडे ने mscभौतिकी में किया टॉप बनी गोल्ड मेडलिस्ट*

ज्योति पांडे बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी इनकी प्राथमिक पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर सतना से संपन्न हुई एवं इसके आगे की पढ़ाई भी उन्होंने सतना से ही की इसके पश्चात बीएससी पन्ना छत्रसाल कॉलेज से की तत्पश्चात एमएससी भौतिक से इन्होंने महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में 79 प्रतिशत प्रकार यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया यह ना तो पन्ना जिला टॉप है बल्कि यूनिवर्सिटी टॉप है इन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर अभी तक की पढ़ाई में माता-पिता एवं टीचरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है साथ ही साथ छोटी सी जगह में रहकर भी कोई भी व्यक्ति बहुत ऊंचाई तक जा सकता है इन्होंने आने वाले जनरेशन के लिए भी संदेश दिया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई किस जगह से मेहनत ईमानदारी और लगन से की जाए तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है इनके पिता फॉर्मर हे जिनका नाम रामतीरथ पाण्डेय जो गोल्ही पाठक निवाशी है ज्योति पांडे के पिता ने बताया कि बेटी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थी कभी पढ़ाई के लिए कहना नहीं पड़ा बह अपने से ही पढ़ाई करती थी।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button