खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
सेवा पखवाड़ा में विकास का दमदार प्रदर्शन: एलईडी विकास रथ से गांव-गांव गूंजी राजस्थान सरकार की 2 साल की उपलब्धियां

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कतोपुर कोटकासिम (खैरथल-तिजारा)राजस्थान।
राजस्थान सरकार के 2 वर्ष गौरवपूर्ण पूर्ण होने के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में किए गए अभूतपूर्व विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों को एलईडी विकास रथ के माध्यम से सीधे जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
आज यह विकास रथ ग्राम पंचायत जोड़ियां, टेउउवास, भोकर, बेरवास कला एवं कतोपुर ग्राम पंचायत में पहुंचा, जहां ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रथ का भव्य स्वागत किया। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और ऐतिहासिक फैसलों को दिखाया गया, जिससे आमजन को सरकार के विकास कार्यों की वास्तविक जानकारी मिली।
कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाया और सरकार की जनहितकारी नीतियों की जमकर सराहना की।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा, मुनेश यादव (एमपीएस), वीर सिंह सरपंच भोकर, राजेश सरपंच, सतीश पहलवान सरपंच कतरपुर, छत्रपाल यादव, सुबह सिंह, डॉक्टर सुनील यादव, कुलदीप यादव, शमशेर, सेवाराम यादव, महबूब सरपंच देवास, राम अवतार यादव, पूर्व सरपंच नर्वांत यादव, शक्ति सिंह, करण सिंह यादव, कालूराम, संजीत यादव, बदलू राम, महेंद्र यादव, केसु राम, रामनिवास गुरुजी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस विकास रथ कार्यक्रम ने गांव-गांव तक सरकार के विकास मॉडल का संदेश पहुंचाते हुए आमजन में विश्वास और उत्साह का संचार किया।

Subscribe to my channel


