पन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
धान से लदा ट्रक हुआ हादसे का शिकार चेचिच से हुई बॉडी अलग
मलघन से बड़गांव जा रहा ट्रक जटेरा घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया

लोकेशन=रैपुरा।मध्य प्रदेश पन्ना
संवाददाता=सुधीर अग्रवाल
रैपुरा क्षेत्र अंतर्गत मलघन खरीदी केंद्र से धान लेकर बड़गांव वेयरहाउस जा रहा एक ट्रक शनिवार सुबह जटेरा घाट के पास हादसे का शिकार हो गया। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में ट्रक चालक और हेल्पर को कोई गंभीर चोट नहीं आई और दोनों सुरक्षित बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 6 बजे घनघोर कोहरे के बीच अचानक एक नीलगाय ट्रक के सामने आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का क्रमांक MP 18 H 5201 बताया जा रहा है।हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी की बाड़ी चेचिस से अलग हो गई।इस हादसे में धान पूरी गिर गई अब देखना यह है कि यह नुक्सान किसके खाते में जाता है।
घटना के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि कोहरे के मौसम और जटेरा घाट जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए।

Subscribe to my channel


