खैरथल- तिजाराधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
राठ क्षेत्र की सबसे बड़ी श्याम पद यात्रा

संवाददाता जयबीर सिंह
नीमराना उपखंड के गांव जोनायचा खुर्द से खाटू धाम
श्याम कमेटी के सदस्य वंदना यादव ने बताया कि यह राठ क्षेत्र की सबसे बड़ी शाम पदयात्रा है जो की 3131 फीट लंबी जोनायचा खुर्द से खाटू धाम जाएगी 24 दिसंबर को साय 6 बजे 3131 दीपो से आरती की जाएगी व सुबह 8:15 से रवाना होगी खाटू श्याम धाम
उन्होंने बताया कि यह यात्रा नि:शुल्क रहेगी जोनायचा खुर्द से होते हुए नीमराणा बहरोड कोटपूतली व शाहपुरा होते हुए अजीतगढ़ से खाटू श्याम धाम पहुंचेगी यह यात्रा 5 दिन की रहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था कमेटी के तरफ से ही होगी व महिलाओं के लिए अलग से रहने की व्यवस्था की गई है
और उन्होंने कहा कि सभी श्याम प्रेमी जो जाना चाहता है वह जोनायचा खुर्द नहीं पहुंच पा रहे तो रास्ते में शामिल हो सकते हैं।

Subscribe to my channel


