बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

महावीर हॉस्पिटल बालोतरा में 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, इंडस्ट्रियल एरिया बालोतरा में 21 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 तक एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर खूबचंद महावीरचंद डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी शांतिलाल डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर शाह बाबूलाल सोनमल बालड परिवार के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती कंकू बेन एवं स्वर्गीय श्री सोनमल जी किशना जी के दिव्य आशीर्वाद से तथा सुश्राविका स्वर्गीय मोहिनी देवी बाबूलाल बालड की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है।

शिविर के बैनर का विमोचन महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महावीर हॉस्पिटल में आयोजित यह निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

शिविर में डॉ. चंद्रेश सुथार, प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन, अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करेंगे, जिससे जरूरतमंद मरीजों को उच्चस्तरीय नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन की सुविधा निशुल्क प्राप्त होगी।

बैनर विमोचन कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के गवर्नर काउंसिल सदस्य जवेरी लाल मेहता, दौलत राज सिंघवी, नरेश नाहटा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जवेरी लाल मेहता ने बताया कि शिविर का विधिवत शुभारंभ 21 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे गढ़ सिवाना निवासी शाह बाबूलाल जी सोनमल जी बालड (वर्तमान में वडोदरा) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button