देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बालोतरा में आशापुरा सेवा समिति ने गौ-सेवा में किया सराहनीय कार्य

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 20 दिसंबर 2025: आशापुरा सेवा समिति द्वारा आज जीव दया और गौ-सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा सिंघवी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने निकटवर्ती कलावा गांव स्थित गौशाला में जाकर गायों को इक्यावन किलो लापसी खिलाकर उनकी सेवा की।
यह आयोजन स्वर्गीय विकास सिंघवी की पावन स्मृति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती प्रभा सिंघवी ने कहा कि बेजुबान जानवरों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी आगे आकर गौ-सेवा में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में समिति की अन्य प्रमुख सदस्य सपना सिंघवी, मधुबाला मेहता, जवेरीलाल मेहता, दौलत सिंघवी, संदीप जैन, महावीर बोकड़िया, शांतिलाल चौकसी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समिति के इस पहल ने गौ-सेवा के महत्व को सामने रखा और समाज में जीवदया की भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

Subscribe to my channel


