अपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

मांघा का माजरा में युवक पर जानलेवा हमला, 24 घंटे बाद भी पुलिस कार्रवाई शून्य

युवक के परिजनों ने बीना देवी व भरत सिंह चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप

 

जयबीर सिंह | ब्यूरो रिपोर्ट

कोटकासिम (अलवर), राजस्थान।

कोटकासिम क्षेत्र के गाँव मांघा का माजरा में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। गाँव निवासी दीपक राजपूत के साथ अज्ञात हमलावरों द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 5:30 बजे के बाद दो गाड़ियों में सवार अज्ञात व्यक्तियों ने दीपक राजपूत को घेरकर हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। हमले में दीपक राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित द्वारा तत्काल कोटकासिम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, लेकिन घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद न तो आरोपियों की पहचान हो पाई है और न ही किसी प्रकार की गिरफ्तारी हुई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

पीड़ित युवक के परिजनों ने बीना देवी एवं भरत सिंह चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं तथा मामले की गहराई से जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे थाने का घेराव एवं आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगालने और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

समाचार लिखे जाने तक कोटकासिम थाना पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button