देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
श्री पार्श्वनाथ राजेंद्र धाम जैन तीर्थ पर 27 दिसंबर को गुरु सप्तमी मेले का भव्य आयोजन होगा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
श्री पार्श्वनाथ राजेंद्र धाम जैन तीर्थ पर 27 दिसंबर को गुरु सप्तमी मेले का भव्य आयोजन होगा । श्री राज हर्ष हेमेंद्र जैन ट्रस्ट के प्रबंधक रतनलाल मालू ने बताया कि राजस्थान का मोहनखेड़ा तीर्थ श्री पार्श्वनाथ राजेंद्र धाम (नाकोड़ा) पर श्रीमद विजय श्री राजेंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब की 199 वी जन्म जयंती एवं 119 वी स्वर्गारोहण तिथि समारोह *गुरु सप्तमी मेले* के रूप में आयोजित होगा, उक्त मेले के बैनर का विमोचन करते हुए महावीर इंटरनेशनल पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ट्रस्ट के आडिटर सीए ओमप्रकाश बांठिया ने कहा कि *गुरु सप्तमी मेला* मारवाड़ क्षेत्र में विशेष रूप से धार्मिक आराधना,पूजन, भक्ति सहित उल्लास के साथ में मनाया जाता है, जिस पर राजस्थान के हजारों दर्शनार्थियों द्वारा आरती एवं महापूजन सहित कार्यक्रमों में श्रद्धा सहित भाग लेकर विभिन्न अपनी श्रद्धा, निष्ठा, गुरु भक्ति से भागीदारी निभाते हैं। श्री राज हर्ष हेमेंद्र जैन ट्रस्ट मंडल द्वारा विशेष भव्य व्यवस्था की जाती हैं एवं गुरु सप्तमी मेले के आयोजन में आजीवन लाभार्थी परिवार स्वामी वात्सल्य का लाभ लेते हैं । महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य समाजसेवी जवेरीलाल मेहता, श्रद्धालु महेश भंडारी मुंबई एवं प्रवीण चोपड़ा ने बैनर विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया। प्रबंधक मालू ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अधिक से अधिक श्रद्धालु लोगों को 27 दिसंबर को गुरु सप्तमी मेले के सभी आयोजनों में लाभ लेने के लिए बालोतरा जसोल सहित समीपवर्ती क्षेत्र में लोगों को आमंत्रित करने के लिए मंदिरों में, विशेष स्थलों पर बैनर लगाकर आमंत्रण दिया जा रहा है।

Subscribe to my channel


