खैरथल- तिजाराधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
जो काम आपको अपने लिए पसंद नहीं, वह दूसरों के लिए कभी मत करना — गुरुदेव भास्कर भारद्वाज

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कोटकासिम (खैरथल-तिजारा)राजस्थान।
कोटकासिम। पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान, कोटकासिम के तत्वावधान में भूतेश्वर मंदिर परिसर में ज्ञान यज्ञ एवं सत्संग का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने मानव जीवन को सदाचार, सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
दूसरों के साथ गलत करेंगे तो हमारे साथ भी गलत होगा — गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
गुरुदेव ने अपने प्रवचनों में कहा कि जो कार्य हमें अपने लिए पसंद नहीं होता, वही कार्य हमें दूसरों के साथ कभी नहीं करना चाहिए। यदि कोई हमारे साथ धोखा, अत्याचार या गलत व्यवहार करता है तो हमें दुख होता है, इसलिए हमें भी किसी के साथ ऐसा आचरण नहीं करना चाहिए जिससे उसे पीड़ा पहुंचे। मानव जीवन का आधार प्रेम, करुणा और सद्भाव है।
भगवान का नाम ही सत्य है, उसी की ओर बढ़ना ही जीवन का लक्ष्य
गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि यह संसार नश्वर है और इसमें सब कुछ क्षणिक है। सत्य केवल ईश्वर का नाम है। मनुष्य को झूठे मोह-माया और दिखावे को छोड़कर सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि सत्य के मार्ग पर चलने से ही वास्तविक शांति और आनंद की प्राप्ति होती है।
प्रभु भक्ति के बिना सब कुछ व्यर्थ है — जीवन अधूरा रहता है
प्रभु भक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए गुरुदेव ने कहा कि बिना भक्ति के मानव जीवन अधूरा है। प्रभु भक्ति के बिना न तो परम आनंद प्राप्त हो सकता है और न ही ईश्वर की प्राप्ति संभव है। भक्ति ही मनुष्य को जीवन की सही दिशा देती है और उसे आत्मिक उन्नति की ओर ले जाती है।
इस ज्ञान यज्ञ एवं सत्संग कार्यक्रम में सत्संग परिवार के सदस्यों सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरुदेव के प्रेरणादायी प्रवचनों से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की और सत्संग आयोजन की सराहना की।

Subscribe to my channel


