देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
भारत जैन महामंडल, बालोतरा अध्यक्ष सीए ओमप्रकाश बांठिया ने सादगी व आध्यात्मिक साधना के साथ मनाया 70वां जन्मदिवस

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा
भारत जैन महामंडल, बालोतरा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए ओमप्रकाश बांठिया ने अपना 70वां जन्मदिवस अत्यंत सादगी, धार्मिक अनुष्ठानों, आध्यात्मिक साधना एवं ज्ञान केंद्र अवलोकन के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संस्कृति, जैन धर्म और सेवा भाव को जीवन का मूल आधार बताते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों पर प्रकाश डाला।
सीए बांठिया ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें आर्य देश भारत, समृद्ध भारतीय संस्कृति एवं उच्च धर्म प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से हम आध्यात्मिक साधना के साथ तन से सेवा, मन से करुणा भाव एवं धन से सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के भाव को आत्मसात करते हुए प्रत्येक सक्षम व्यक्ति से अपनी आय का एक निश्चित प्रतिशत शिक्षा, चिकित्सा एवं प्राणीमात्र की सेवा में समर्पित करने का आह्वान किया।
अपने जन्मदिवस के अवसर पर बांठिया ने पुष्कर धाम में श्रमण संघ के उप प्रवर्तक श्री गौरव मुनि जी के मंगल सानिध्य में उव्वस्सगर मंत्र साधना एवं प्रवचन श्रवण किया। इसके पश्चात उन्होंने विश्व के सबसे बड़े जैन म्यूजियम – अभय प्रभावना संग्रहालय एवं ज्ञान केंद्र का अवलोकन किया। करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से अमर फिरोदिया ट्रस्ट द्वारा पुणे के समीप 50 एकड़ क्षेत्र में विकसित इस अत्याधुनिक डिजिटल संग्रहालय में विशिष्ट जैन संस्कृति, इतिहास एवं दर्शन का व्यापक प्रदर्शन किया गया है।
ज्ञान केंद्र में पद्मश्री साध्वी श्री चंदना श्री की आज्ञानुव्रती साध्वी दिव्या श्री जी एवं साध्वी श्री शाश्वत श्री जी से प्रेरक ज्ञान चर्चा भी हुई, जो प्रतिदिन वहां जिज्ञासुओं की शंकाओं का समाधान करती हैं। इस अवसर पर उद्योगपति एवं समाजसेवी गणपतचंद सालेचा, अरविंद सालेचा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सीए बांठिया ने अपने जन्मदिवस पर पुणे में धार्मिक आराधना, सामायिक, स्वाध्याय एवं प्रतिक्रमण किया तथा 70 हजार रुपये की राशि विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जनसेवा एवं ज्ञान आराधना कार्यों हेतु समर्पित की। उन्होंने रोटरी क्लब, महावीर इंटरनेशनल, भारत जैन महामंडल, श्री गुरु हस्ती कल्याण संस्थान, बालोतरा सीए, टेक्स बार सहित विभिन्न संगठनों एवं शुभचिंतकों द्वारा प्राप्त मंगल कामनाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
इसके साथ ही पुणे में अपने साले अशोक कुमार चोपड़ा के निवास स्थान पुष्कर धाम में आयोजित जैन संस्कार विधि से गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी उन्होंने सहभागिता की। इस अवसर पर बांठिया ने गौरवशाली जैन धर्म एवं भारतीय संस्कृति के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए व्यर्थ आडंबरों एवं दिखावे से दूर रहकर सादगीपूर्ण जीवन अपनाने का संदेश दिया।

Subscribe to my channel


