देशधर्मनाकोड़ाब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

नाकोड़ा मेले का भव्य आगाज सामूहिक नवकार महामंत्र के उद्घोषों से गुंजे पार्श्व भैरव के जयकारे

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

*नाकोड़ा मेले का भव्य आगाज सामूहिक नवकार महामंत्र के उद्घोषों से गुंजे पार्श्व भैरव के जयकारे*

*हजारों श्रद्धालुओं ने श्री पार्श्व भैरव के दिव्य दर्शन एवम पूजा अर्चना में लगाए गहरे गोते*

*सतरंगी रोशनी से नहाया नाकोड़ा महातीर्थ,मुक एवम बधीर बच्चो सहित विकलांग बच्चों के एक विशेष दल पहुंचा तीर्थ दर्शन कर हुआ अभिभूत*

*भगवान पार्श्वनाथ जयंती पर आज नाकोड़ा मेला अद्भुत रहेगा*

*मेला प्रमुख लाभार्थी,ट्रस्ट सीएम रमेश मुथा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत सत्कार*

नाकोड़ा जी,

देश विदेश के प्रमुख जैन तीर्थों में से एक श्री नाकोड़ा महातीर्थ में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर श्री भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का जन्मोत्सव रविवार14 दिसंबर को बालोतरा जिले के पहाड़ियों के बीच बसे छोटे से गांव मेवानगर स्थित नाकोड़ा महातीर्थ में पूरे श्रद्धा आस्था एवम हर्षोल्लास के साथ भक्ति भावपूर्वक मनाया जाएगा।

देश विदेश में सुप्रसिद्ध इस

त्रिदिवसीय मेले के मुख्य लाभार्थी देश के प्रमुख भामाशाह, नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष,देश के ख्यातनाम समाजसेवी श्री रमेश मुथा चेन्नई है। मेले का आगाज शनिवार सवेरे मुख्य मन्दिर के बाहर नवकार महामंत्र की सामूहिक उद्घोषों से हुआ। श्रद्धालु श्रावक श्रविकाओ ने समूचे तीर्थ को नवकार महामंत्र एवम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव व अधिष्ठाता देव श्री भैरव दादा की जय जयकारों से गूंजा दिया।

इस मौके पर ब्यावर एंड जयपुर से आए हुए कोकिल कंठी गायक शैलेश अशोक कोठारी,प्रकाश जैन सुमित जैन ने अल भोर अपने भाव पूर्ण भजनों की प्रस्तुतियों से श्री भैरव दादा की खूब रिझाते हुए श्रद्धालु भक्तों को पार्श्व भैरव भक्ति में गहरी गोते लगवाए

*चेन्नई से विशेष जत्था तीर्थ सीएम रमेश मुथा के नेतृत्व में नाकोड़ा पहुंचा*

नाकोड़ा तीर्थ के सेवा समर्पित ट्रस्टी तीर्थ कोषाध्यक्ष जीतू भाई चौपड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पुरुषादानी तीर्थंकर प्रभु श्री पार्श्वनाथ भगवान का जन्मोत्सव तप त्याग, धर्म ध्यान, साधना आराधना,जप जाप के विविध कार्यक्रमों के साथ पूरी श्रद्धा, भक्ति भावों के एक महा उत्सव के साथ मनाया जा रहा हैं। मेले को लेकर बालोतरा बाड़मेर जोधपुर सहित देश भर में रह रहे भक्त श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह एवम उमंग बना हुआ है। नाकोड़ा मेले में शिरकत करने हेतु श्रद्धालु श्रावक श्राविकाओं का एक विशेष जत्था नाकोड़ा महा तीर्थ के यशस्वी अध्यक्ष,भामाशाह रमेश जी मुथा चेन्नई के नेतृत्व में नाकोड़ा पहुंचा,तीर्थ परिसर में ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी गण एवम तीर्थ प्रबंधन ने नाकोड़ा मेले के संपूर्ण लाभार्थी मुथा परिवार एवम इस विशेष जत्थे की भव्य अगुवाई करते हुए जोरदार स्वागत किया।

*नाकोड़ा महातीर्थ जन्नत हैं,भगवान की महर के साथ अमृत बरसता हैं*

विगत 05 दशक से ज्यादा मेले में आने वाले श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव देव के अनन्य भक्त जसवंत राज विकास कुमार लूणिया अमरावती, मनोज शोभावत व हसमुख भाई मुंबई, गायक मनोज हिंगड़ व प्रकाश जैन ब्यावर,पंकज संजय कवाड़ पाली ने बताया कि नाकोड़ा तीर्थ महा जन्नत है। मेले के प्रमुख दिवस पौष बदी दशमी को श्री पार्श्वनाथ के जन्म पर अदभूत महातीर्थ में पूरे दिन रात श्री पार्श्व भैरव दादा की असीम महर के साथ दिव्य अमृत बरसता है। नाकोड़ा तीर्थ जन्नत है।इस दिन वाकई लगता हैं हम महाजन्नत में पहुंच गए। श्री पार्श्व भैरव दादा के दिव्य दर्शन एवम भक्ति से अपार सुख शांति की दिव्य अनुभूति होती है।

देश भर के विभिन्न कोनो से आए हजारों भक्त श्रद्धालु मेले के तीनो दिन श्री पार्श्व भैरव भक्ति का पूरी श्रद्धा आस्था के साथ आनंद लेते हुए धर्म ध्यान जप जाप में गहरी डुबकियां लगाते हैं।

*तीर्थ चेयरमैन मुथा बोले दादा की विशेष महर से मिला मेले का लाभ*

श्री नाकोडा महातीर्थ के चेयरमैन मेला लाभार्थी समाजसेवी रमेश मुथा ने बताया कि देश के महान तीर्थ में से एक नाकोड़ा महा तीर्थ श्री पार्श्व भैरवदेव के महान चमत्कारीअधिष्टयक देव श्री नाकोडा भैरव दादा की विशेष मेहर एवं कृपा से मुथा परिवार को सहज में इस

त्रिदिवसीय मेले का लाभ लेने का अवसर परिवार को मिला है संपूर्ण मुथा परिवार इस मौके को पूरे समर्पण भाव से भुनाने में सक्रिय रूप से ट्रस्ट मंडल के सेवा समर्पित ट्रस्टियों एवं तीर्थ प्रबंधन के साथ जुटा हुआ है।श्री नाकोड़ा मेला का देश भर के देश-विदेश के भक्त श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। देश के विभिन्न भागों से हजारों श्रद्धालु मेले के साक्षी बनकर गर्व महसूस करते हैं। मुथा परिवार सहित नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल एवं नाकोड़ा तीर्थ प्रबंधन इस मेले को यशस्वी एवं ऐतिहासिक बनाने में पूरी शक्ति के साथ लगे हुए हैं।उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर से 15 दिवस दिसंबर तक आयोजित इस मेले को एक विशेष जलसे एवं जश्न के साथ पूरे भक्ति भाव एवं धर्म ध्यान से साधु संतों के पावन निश्रा में मनाया जाएगा।

*मेले की सुव्यवस्था में जुटा तीर्थ प्रबंधन,सतरंगी रोशनी से खिला होगा महातीर्थ*

तीर्थ चेयरमैन रमेश भाई मुथा सहित तीर्थ के ट्रस्टियों ने बताया कि नाकोड़ा मेले को कामयाब,यशस्वी बनाने हेतु विभिन्न समितियां का गठन कर उन्हें कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। वे स्वयं एवं उनके परिवार के प्रमुख सहित ट्रस्ट मंडल मेले से 02 दिन पूर्व सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हों इस हेतु पूरे समर्पण भावों से सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं

श्री मुथा ने बताया की तेला(अठम)तप करने वाले तपस्वियों के आवास प्रवास की विशेष व्यवस्था तीर्थ प्रबंधन द्वारा की गई तपस्वी आत्माओं का ट्रस्ट मंडल के तत्वाधान में साधु संतो के पावन सानिध्य में 16 दिसंबर को बहुमान जायेगा। चेन्नई के युवा चेता तपस्वी भाई गौतम चौहान गत गत 28 वर्षों से मौन एवम चौवीहार अट्ठम तप कर अपनी आत्मा को कुंदन बनाने में पूरे समर्पण भाव से जुटे हुएं हैं।देश भर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों के आवास प्रवास की भी ट्रस्ट प्रबंधन द्वारा तीर्थ के सुसज्जित भवनों सहित आस पास के रिसोर्टो में बाजिव दर पर सुव्यवस्था की गई हैं।मेले के तीनो दिन नवकारसी भोजन प्रसादी का लाभ मेले के प्रमुख लाभार्थी रमेश मुथा परिवार की ओर से किया जा रहा साथ ही तीनों दिन देश के ख्याति प्राप्त भजन सम्राट एवम नामी गायक अपनी प्रस्तुतियों से भजन संध्या के तहत श्री भैरव दादा को रिझाते हुए भक्त श्रद्धालुओ को भक्ति में गहरे गोते लगवाएंगे। इस अवसर पर पूरा

महातीर्थ की विशेष साज सज्जा के साथ बेहद खूबसूरत रोशनी की गई हैं।संपूर्ण महातीर्थ सतरंगी रोशनी में खिला खिला लग रहा।

*तीर्थ अध्यक्ष मुथा का आज होगा बहुमान*

श्री नाकोड़ा बटुक भैरव परिवार एवम राष्ट्रीय साधुमार्गी शांति जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में एक विशेष दल देश के ख्यातनाम भामाशाह नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मुथा का एक विशेष समारोह में बहुमान एवं अभिनंदन करेंगे। रविवार सवेरे तीर्थ परिसर में आयोजित बहुमान समारोह में समाज सेवी मुथा सहित मेले के संपूर्ण लाभार्थी परिवार के प्रमुखों का भी स्वागत किया जायेगा।

*मुक बधिर बच्चों एवम विकलांग पहुंचे नाकोड़ा जी,दर्शन कर हुए अभिभूत*

जोधपुर बाड़मेर एवम प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बसे 100 सदस्यीय मुक नेत्रहीन एवं बाघिर बच्चों एवम विकलांग युवाओं का एक दल हुबली के समाज सेवी

राकेश जैन के नेतृत्व में नाकोड़ा जी पहुंचे दल के सदस्यों ने श्री पार्श्व भैरव दादा के दर्शन कर खूब अभिभूत एवम पुलकित हुए। दल के नाकोड़ा पहुंचने पर तीर्थ प्रमुख प्रबंधन सीईओ सुरेंद्र राज सिंघवी सहित भक्त श्रदालुओं ने अगुवाई करते हुए भावभीना स्वागत किया।

*प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार*

*आशीष जैन*

*फोटो जर्नलिस्ट*

*जयपुर ब्यावर*

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button