अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
नाहटा फाउंडेशन के चौथे सामूहिक विवाह हेतु परिवार मिलन समारोह आयोजित

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
नाहटा फाउंडेशन द्वारा आगामी 23 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाने वाले चौथे सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों के तहत आज वेदांता फार्म, अलवर बाईपास रोड पर 11 जोड़ों के परिवारजनों के लिए परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नाहटा फाउंडेशन के सभी सदस्य, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़ों के परिवारजन उपस्थित रहे। समारोह अत्यंत सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जोड़ों एवं उनके परिवारजनों के लिए खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी जोड़ों और उनके परिवारों को आगामी सामूहिक विवाह कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्हें बताया गया कि विवाह से पूर्व और विवाह के दिन उन्हें किन कार्यों का पालन करना है तथा किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। साथ ही सभी को कार्यक्रम की समय-सारणी से अवगत कराया गया। फाउंडेशन द्वारा नवविवाहित जोड़ों को प्रेम स्वरूप दी जाने वाली वस्तुओं का विवरण भी इस बैठक में प्रस्तुत किया गया।
समारोह में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुकेश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में समानता, सहयोग और सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। उन्होंने नाहटा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे निरंतर सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए सभी जोड़ों को सुखद एवं उज्ज्वल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
पार्षद अमित नाहटा जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि नाहटा फाउंडेशन का उद्देश्य केवल विवाह संपन्न कराना नहीं, बल्कि हर परिवार को सम्मान, सहयोग और सही मार्गदर्शन प्रदान करना है। उन्होंने सभी परिवारजनों से कार्यक्रम की गरिमा और समयबद्धता बनाए रखने का आग्रह किया तथा आश्वस्त किया कि संस्था द्वारा विवाह समारोह पूर्ण व्यवस्था और मर्यादा के साथ संपन्न कराया जाएगा।
नाहटा फाउंडेशन की अध्यक्ष रीतिभा नाहटा ने भी सभी परिवारजनों से संवाद करते हुए संस्था के सामाजिक उद्देश्यों और कार्यप्रणाली की जानकारी साझा की। इस अवसर पर राजवीर दायमा, सुरेंद्र रावत, सौम्या श्री, सोम्यो रंजन, संजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राकेश देहरू, सुभाष व्यास, के के श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, प्रीति जैन, बलजिंदर सिंह, सुमन शिशिर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नाहटा फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह चौथा सामूहिक विवाह समारोह है। अब तक संस्था द्वारा 18 जोड़ों का विवाह सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा चुका है और इस वर्ष संस्था द्वारा 11 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है।
इस सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले 11 जोड़े सविता-मोहित हरियाणा से, कोमल-आशीष सेन हरियाणा से, भारती कुमारी-रजनीश कुमार बिहार से, निक्की कुमारी-राजू राजस्थान से, सोनिया-सनी टपूकड़ा राजस्थान से, आंचल-हेमंत मानेसर हरियाणा से, नेहा कुमारी-नरेंद्र शर्मा भिवाड़ी से, सुहानी-धीरज रेवाड़ी से, रूहानी-चेतन तावडू से, शिवानी-गुलाब तावडू से तथा प्रीति-प्रदीप दिल्ली से हैं।
परिवार मिलन समारोह के माध्यम से नाहटा फाउंडेशन ने एक बार फिर समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए अपने सेवा भाव और सामाजिक प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया

Subscribe to my channel


