अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
तिजारा विधानसभा के भिवाड़ी, टपूकड़ा और तिजारा में विधायक ने की जनसुनवाई, सैकड़ों लोगों ने रखी अपनी समस्याएँ

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा। तिजारा विधानसभा क्षेत्र के भिवाड़ी, टपूकड़ा और तिजारा में विधायक महंत बाबा बालक नाथ द्वारा नियमित जनसुनवाई आयोजित की गई। तीनों स्थानों पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और जनहित से जुड़ी समस्याएँ विधायक के समक्ष रखीं। जनसुनवाई में क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से आए प्रतिनिधियों व आमजन ने सड़क, पानी, चिकित्सा, बिजली, नालियाँ, आवास, राजस्व प्रकरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। विधायक बालक नाथ ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही और समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में तहसीलदार, चिकित्सा अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने प्राप्त प्रकरणों को नोट करते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, दिलीप सिंह निरंकारी, विक्रम सिंह यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश जांगिड़, रामेश्वर सैनी, धर्मवीर यादव, सुभाष सैनी प्रधानाध्यापक, लोकेश यादव, संसार यादव, बलवीर जलालपुर, अनिल सैनी, सलोना सरपंच, रामनिवास सरपंच, रतिराम सरपंच, रामकिशोर सैनी, देशपाल यादव, राजेंद्र मुनीम, विनोद छैल, नरोत्तम सोनी, देवकिशोर सैनी, अनिल सरपंच, सुरेश जी प्रधानाध्यापक सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। विधायक ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को नजदीक से जानना और उनका शीघ्र समाधान कराना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर जायज शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe to my channel


