
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
रोटरी क्लब बालोतरा ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए राजकीय सांसी बस्ती विद्यालय में पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के सभी विद्यार्थियों को जैकेट तथा पूरे विद्यालय के छात्रों को नाश्ते का वितरण किया। यह सेवा कार्य रोटेरियन मुकेशजी बजारी एवं डिम्पल बजारी के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर, मुकेश कुमारजी रामगोपालजी बजारी परिवार (महादेव प्रोसेस) के सहयोग से आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष सीए पवन गर्ग ने बताया कि बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए छोटे बच्चों को उनकी साइज के अनुसार नए जैकेट प्रदान किए गए हैं, ताकि वे ठंड के मौसम में भी नियमित रूप से स्कूल आ सकें।
क्लब के सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने व नियमित साफ-सफाई बनाए रखने की प्रेरणा दी।
कोषाध्यक्ष शांतिलालजी ने मुकेशजी बजारी परिवार का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
विद्यालय प्रिंसिपल ने रोटरी क्लब बालोतरा और दानदाताओं को विद्यालय के विकास हेतु निरंतर सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में दानदाता मुकेश बजारी, डिम्पल बजारी, जानकी, प्रवीण चोपड़ा, विनोद प्रजापत, कमल सोनी, अरुण गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित रोटरी क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी ओम बांठिया ने बताया कि रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा विद्यालय में विकासात्मक गतिविधियों में सहयोग जारी है और क्लब आगे भी ऐसी सामाजिक पहलें करता रहेगा।

Subscribe to my channel


