देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनहरियाणा

बावल में आयोजित जादू शो के दौरान संत भास्कर भारद्वाज रहे मुख्य अतिथि

अंतरराष्ट्रीय जादूगर शिव कुमार ने मंच से संत भास्कर भारद्वाज के सनातन धर्म के कार्यों की करी प्रशंसा

 

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट बावल हरियाणा।

 बावल हरियाणा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के जादू शो के दौरान कोटकासिम के पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु संत भास्कर भारद्वाज रहे मुख्य अतिथि! इस दौरान विश्व विख्यात जादूगर शिव कुमार ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज का हाई प्रोफाइल साउंड माइक एवं रंगीन लाइटों के बीच माला चद्दर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत! स्वागत के दौरान दर्शकों से भरे हाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी! वहीं इस दौरान मंच से जादूगर शिव कुमार ने कहा गुरुदेव भास्कर भारद्वाज महान संत हैं देश समाज की सेवा कर रहे हैं और सनातन धर्म का प्रचार करके महाभारत का गौरव हर तरफ बढ़ा रहे हैं! इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने भी अपने संबोधन में कहा जादूगर शिव कुमार का जादू का शो ऋषि मुनियों की जादू की विशेष कल है जो सबको अवश्य देखना चाहिए और उन्होंने कहा जादूगर शिवकुमार जादू शो के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या महापाप है,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधारोपण करो आदि अनेक सामाजिक धार्मिक संदेश देते हैं जो बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा जादूगर शिवकुमार देश विदेश में जादू शो दिखाकर आज हर तरफ चर्चित हैं और अपनी विशेष कला के लिए जाने जाते हैं!इस दौरान पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु संत भास्कर भारद्वाज, गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सत्संग सचिव एवं कोषअध्यक्ष पवन उर्फ गोली प्रजापत,धर्मवीर कुमार, गयासीराम सैनी, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, गायत्री,मुस्कान सहित हॉल में दर्शकों की बड़ी संख्या में भीड़ उपस्थिति रही।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button