बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
नौसैनिकों की जय जय कार से गूंज उठा ज्ञान दिशा का प्रांगण

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
आज ज्ञान दिशा स्कूल में नौसेना दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश की जलसेना के सम्मान में स्कूल के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग, नृत्य एवं इको फ्रेंडली नेवी मॉडल बनाए।
समाजसेवी ओम बांठिया ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों के द्वारा आर्टवर्क की हौंसला अफजाई करते हुए देश की नौसेना के महत्व को बच्चों को बताया। संस्था सचिव श्वेता पटवारी ने बताया कि नेशनल फेस्टिवल्स का सेलिब्रेशंस कर बच्चों में देशप्रेम की अलख जगाना ज्ञान दिशा के कार्यक्रम का एक मुख्य अंग है। इनके द्वारा भारत देश के बारे में बच्चों को बहुत अच्छे से समझ बनती है। सचिव श्वेता पटवारी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में बच्चों ने नौसेना दिवस पर नौसेना एंथम गायन, नृत्य, नेवी मॉडल्स एवं चित्रकला द्वारा इस देश के नौसैनिकों के बलिदान और साहस को दर्शाया। संस्थाप्रधान विशाल पटवारी ने बताया कि संस्था का विजन है कि बच्चों में देशप्रेम जगे और इसी कड़ी में आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि सराहनीय रहा। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी एवं स्टाफ ने भाग लिया।
Subscribe to my channel


