अपराधखैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मुंडावर में थाने के सामने किराए के कमरे में नर्सिंग छात्रा की नृशंस हत्या, किडनैप-रेप के आरोप से इलाके में भूचाल
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर सवाल उठाए।

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल तिजारा, 5 दिसंबर।
मुंडावर—जहाँ थाने के आस-पास लोग अक्सर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, वहीं सोमवार को एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके की रूह हिला दी। नर्सिंग डिप्लोमा करने आई 20 वर्षीय छात्रा की गला रेतकर हत्या—वह भी थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर—मुंडावर की सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे बड़ा प्रश्नचिह्न बनकर सामने आई है।
पीड़िता के पिता की आवाज़ में कंपन था, लेकिन शब्दों में गुस्सा—“मेरी बेटी नर्सिंग पढ़ने आई थी, कफन में वापस गई। आरोपी ने किडनैप किया, रेप किया और मार डाला… और थाने के सामने पुलिस कुछ नहीं कर सकी।”
घटना का सिलसिला सुबह शुरू हुआ। दो बहनें नर्सिंग डिप्लोमा के लिए मुंडावर आई थीं। छोटी बहन नाश्ता लेने निकली और बड़ी बेटी को आरोपी ने बहला-फुसलाकर नहीं, बल्कि जबरन अपने कमरे में ले जाकर दरिंदगी की हदें पार कर दीं। आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा हैं और मुंडावर में शेयर मार्केट का काम करता हैं।
दोपहर खून से लथपथ छात्रा का शव मिला तो पूरा मुंडावर सड़क पर उतर आया। लोगों का आक्रोश इतना था कि थाने के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया गया। ग्रामीणों का सवाल स्पष्ट था—“थाना सामने था, फिर यह घटना कैसे हो गई?”
थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया, लेकिन मुंडावर की जनता के मन में उठे सवाल अभी भी वहीं खड़े हैं।
इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। लोग सिर्फ न्याय नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम और जवाबदेही की माँग कर रहे हैं। अब मुंडावर सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि पुलिसिंग की विफलता पर बहस का मैदान बन चुका है।

Subscribe to my channel


