बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
सूरत में किशनलाल छाजेड़ ने अपने प्रिय साले राहुल मालू के पहले बंदोले का किया भव्य स्वागत

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग, बालोतरा
किशनलाल छाजेड़ द्वारा अपने प्रिय साले राहुल जी मालू के विवाह अवसर पर पहला बंदोला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बोला गया। नए घर पर पहुंचने पर राहुल जी एवं उनके साथ आए मित्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
घर आगमन पर पुष्पा छाजेड़, सुनील छाजेड़, देविका छाजेड़, ख्वाहिश छाजेड़ और भूरेश जी रुचि बोहरा ने पुष्पवर्षा कर और गुलाब की मालाएं पहनाकर सभी का पारंपरिक रीति से अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में जीतू जी, सीमा जी, संजू जी, दीपा जी, मुकेश जी, कंचन जी, कपिल जी, रिंकू जी, गौतम जी, खुशबू जी, महावीर जी, मनीषा जी, जीतू जी, मोती जी सहित सभी मित्रों व मेहमानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान हंसी–मजाक, मेल-मिलाप और उमंग का खुशनुमा माहौल बना रहा।
मेहमानों ने पारंपरिक पांच पकवानों का स्वाद लेकर भरपूर आनंद लिया और विवाह से पूर्व के इस शुभ अवसर को यादगार बना दिया।
गौरतलब है कि राहुल जी मालू का विवाह 11 दिसंबर 2025 को जैन रिसॉर्ट, जसाई रोड, बाड़मेर में सम्पन्न होगा।

Subscribe to my channel


