देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बीकानेर: 1971 युद्ध के वीर शहीद लेफ्टिनेंट करूं कांति मजूमदार को 54वें बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 05 दिसम्बर।
1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले बीकानेर के वीर सपूत शहीद लेफ्टिनेंट करूं कांति मजूमदार के 54वें बलिदान दिवस पर आज बीकानेर पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों, सेना के पूर्व एवं वर्तमान अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स ने पहुंचकर शहीद को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में शहीद के छोटे भाई रिटायर्ड कर्नल वरुण कांत मजूमदार, बहन स्मृति की चीना बोस, अखिलेश प्रताप सिंह, सीताराम सियाग, कर्नल धारीवाल, मेंमसिंह शेखावत, त्रिनेत्र, मुकेश शर्मा, मेजर जनरल अजय गुप्ता, महावीर सिंह, ब्रिगेडियर वर्मा, कर्नल राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, योगेंद्र यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस दौरान लेफ्टिनेंट करूं कांति मजूमदार की पलटन की ओर से भी विशेष श्रद्धांजलि दी गई। उनकी यूनिट की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एस. धारीवाल तथा सूबेदार हिमांशु शहीद स्मारक पहुंचे और पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में 7th एनसीसी बटालियन बीकानेर के कैडेट्स ने भी अनुशासन एवं गौरव की भावना के साथ शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि लेफ्टिनेंट करूं कांति मजूमदार ने मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका साहस और देशभक्ति नई पीढ़ी को सदैव प्रेरित करती रहेगी।

Subscribe to my channel


