उत्तर प्रदेशजालौनब्रेकिंग न्यूज़

माधौगढ कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, आगामी पर्वों पर शांति बनाए रखने की अपील

संवाददाता मोनू शर्मा, जालौन

 

माधौगढ जालौन। आगामी डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस एवं बाबरी ढांचा दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरूवार को कोतवाली माधौगढ परिसर में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी अम्बुज सिंह की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर क्षेत्र के धर्मगुरु, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी अम्बुज सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना या तनाव की स्थिति से बचने के लिए सभी समुदायों के लोगों को सजग रहना होगा। उन्होंने आपसी सौहार्द, भाईचारा बनाए रखने और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

क्षेत्राधिकारी ने बढ़ती सर्दी व कोहरे को देखते हुए आमजन को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय वाहन चलाते समय लाइट, रिफ्लेक्टर का प्रयोग अवश्य करें और गति सीमा का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

थाना प्रभारी विकेश बाबू ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क एवं तैयार है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था व शांति बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है लगभग दो दर्जन गणमान्य लोग मौजूद

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button