ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने जयपुर रेंज आईजी और एसपी भिवाड़ी का किया स्वागत, औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी , 4 दिसम्बर : भिवाड़ी में गुरुवार को भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह राणा तथा पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने जयपुर रेंज आईजी श्री राघवेंद्र सुहास और भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत किरण, IPS का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में बीएमए अध्यक्ष ने भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की कानून-व्यवस्था से संबंधित प्रमुख समस्याओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने की आवश्यकता से अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही बीएमए ने पुलिस विभाग में आवश्यक संसाधन बढ़ाने की मांग रखी, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके।
बैठक के दौरान भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा में और सुधार लाने को लेकर विभिन्न सुझावों पर चर्चा हुई। इस दौरान जयपुर रेंज आईजी ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में पुलिस नफरी बढ़ाई जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने उद्योगपतियों से भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की तथा साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर बीएमए के पदाधिकारी और अनेक उद्योगपति मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मानद सचिव जी.एल. स्वामी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार गोयल, उप-कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवीर चौधरी, गोविंद चांदना, रणधीर सिंह, राजबीर सिंह, अजित सिंह देशवाल, अमित भारद्वाज, डी.पी. सिंह, अनुपम शुक्ला, अशोक कुमार जैन, समपूर्ण सिंह, एम एम खान, एस.एस. शेखावत, उपाध्यक्ष नितिन गोयल, उदेस्वर मिश्रा, नाथूराम चौधरी, सुनिल मुखिया, संतलाल, डी.पी. मित्तल, प्रवीन राणा, अरूण त्यागी, दीपक कुमार शर्मा, देशराज तंवर, शशि भूषण, रजत

Subscribe to my channel


