देवेंद्रनगरधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

मानवीय पहल सीएचसी देवेंद्र नगर को मरीजों को ठंड से राहत देने के लिए तकिया और चादर की भेंट

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

संवाददाता=सुधीर अग्रवाल

*मानवीय पहल सीएचसी देवेंद्र नगर को मरीजों को ठंड से राहत देने के लिए तकिया और चादर की भेंट*

देवेंद्रनगर इस समय ठंड बहुत तेज पड़ने लगी है ऐसे में हॉस्पिटल में मरीजों को कंबल तकिया और चादर की बहुत जरूरत होती हैं ऐसे ही समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए पारस टीवीएस के ऑनर शानू जेन द्वारा देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती मरीजों के लिए 10 तकिए और 30 चादरों का दान किया यह सराहनीय योगदान ठंड के मौसम में मरीजों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में सेवा संवेदना और सहयोग की भावना को भी सशक्त करता है

इस अवसर पर पारस टीवीएस की ओर से अतुल परमार और सानू जैन उपस्थित रहे उन्होंने कहा मरीजों की सेवा ही सच्चा धर्म है यदि हम अपने आसपास के जरूरतमंदों की मदद कर सकें तो यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button