किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ जी के पूर्व के प्रयासों से किच्छा राजकीय बालिका इंटर कालेज को मिला उपहार
Kichha Government Girls Inter College received a gift due to the previous efforts of Kichha MLA Tilak Raj Behad ji.


ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
किच्छा… विधायक तिलक राज बेहड के द्वारा किए गए पूर्व के प्रयासों के स्वरूप माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 136/2024 के तहत किच्छा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रों की बढती संख्या के दृष्टिगत नया कक्ष कक्षों के निर्माण की मंजूरी शासन द्वारा आज जारी की गई है जिसके तहत 5 करोड़ 72 लाख 54 हजार के सापेक्ष प्रथम किसके रूप में 40% धनराशि 2 करोड़ 29 लाख 13 सौ रुपए मात्र की मंजूरी वर्ष 2025 में जारी की गई है।

विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत राजकीय इंटर कॉलेज में तीन मंजिला भवन के तहत 12 कक्षा काखों का निर्माण एक स्टाफ रूम तथा बच्चों के लिए 40×27 का एक बड़ा हाल जिसमें समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद के आयोजन होंगे का निर्माण तथा 3-3 टॉयलेट ब्लॉक तथा स्टाफ टॉयलेट का जिसके तहत प्रत्येक तल में एक टॉयलेट ब्लॉक तथा स्टाफ टॉयलेट बनाये जायेंगे।
विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि किच्छा राजकीय इंटर कॉलेज की 1976 में स्थापना हुयी था तथा नके द्वारा पूर्व में भी 1999 में केमिस्ट्री लैब 2002 में फिजिक्स होम साइंस और बायो लैब के निर्माण तथा 2010 में जिला योजना के तहत दो कक्षा कक्ष का निर्माण कराया गया वे सदैव शिक्षा के प्रति चिंतित रहते हैं उनका प्रयास तो एक नया राजकीय इंटर कॉलेज बनाए जाने का था किंतु उसकी मंजूरी प्राप्त नहीं हो सकी।

विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा हर विधानसभा से 10 प्रस्ताव मांगे गए थे तथा मेरे द्वारा दिए गए उन 10 प्रस्तावों में से एक प्रस्ताव किच्छा में राजकीय कन्या इंटर कालेज की स्थापना किये जाने के सम्बन्ध में दिया गया था | जिस पर माननीय मंत्री धन सिंह रावत जी के द्वारा किच्छा में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के नए भवन के निर्माण की घोषणा की गयी थी।
विधायक बेहड़ ने उक्त मंजूरी दिए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी का आभार जताते हुए क्षेत्र की जनता को तथा विद्यालय में अध्ययन करने वाले तथा कर रहे छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उक्त भवन के निर्माण से क्षेत्र वासियों को शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ी राहत मिलेगी।
Subscribe to my channel


