बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
बालोतरा में सड़कों की सुधरेंगे हालात, विधायक अरुण चौधरी के प्रयास से 33 करोड़ 11 लाख की स्वीकृति

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। शहर की भीतरी सड़कों की दयनीय हालत में अब सुधार होने जा रहा है। विधायक अरुण चौधरी के लगातार प्रयासों और प्रशासन के समन्वय से शहर के भीतरी सड़कों के लिए 33 करोड़ 11 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इस राशि से शहर की सड़कों का डामरीकरण और सीसी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को अब सड़कों की समस्या से राहत मिलेगी।
विधायक अरुण चौधरी ने बताया कि यह योजना शहरवासियों की सुविधा और यातायात सुगमता को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यों की शुरूआत कर दी जाएगी और शहर की सड़कों को बेहतर व सुचारू बनाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भी विधायक के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही शहर की सड़कें सुरक्षित और सुगम हो जाएंगी।

Subscribe to my channel


