LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी पुलिस की बड़ी सफलता: उमा टेक्नोलॉजी में 2 लाख की चोरी का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो नकबजन गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत किरण (IPS) के सख्त निर्देशों के तहत भिवाड़ी पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी प्रहार करते हुए एक और महत्वपूर्ण सफलता अपने खाते में दर्ज की है। उमा टेक्नोलॉजी कंपनी, रामपुरा में हुई करीब 2 लाख रुपये की चोरी की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया।
29 नवंबर की रात 11:20 बजे परिवादी अंकुर गौड़ द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि देर रात तीन-चार अज्ञात लोग फैक्ट्री में घुसकर तैयार माल—गन मेटल बुश, गन मेटल रोड, ब्रास व एसएस मैटीरियल—लगभग 20–25 किलोग्राम तथा एक डेल लैपटॉप चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवाड़ी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू (RPS) एवं वृत्ताधिकारी कैलाश चौधरी (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी सचिन शर्मा (पु.नि.) की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल व आसपास के तकनीकी साक्ष्यों, CCTV फुटेज और पारंपरिक सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में
1. पवन, निवासी सोरखा कलां, हाल निवासी खोरी (तावड़ू)
2. साजिद उर्फ काला, निवासी कमहेड़ा (पलवल), हाल निवासी खोरी (तावड़ू)
शामिल हैं। आरोपियों से चोरी का पूरा माल-मशरूका बरामद कर लिया गया है।
कार्रवाई में एएसआई रोहिताश, कानी. बिजेंद्र, धर्मेंद्र और साइबर सेल के कानी. रजत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब दोनों से अन्य संभावित वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Subscribe to my channel


