LIVE TVअपराधपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

अजयगढ़ में फिर हुआ डबल मर्डर शादीशुदा महिला व एक युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

मौके पर मिला कट्टा

लोकेशन=अजयगढ़।मध्य प्रदेश पन्ना

संवाददाता=सुधीर अग्रवाल

*अजयगढ़ में फिर हुआ डबल मर्डर शादीशुदा महिला व एक युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या*

*मौके पर मिला कट्टा*

अजयगढ़ 30 नवंबर 25, शाम करीब 4 बजे।ग्राम सिन्हाई में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शादीशुदा महिला गीता यादव (उम्र लगभग 30 साल, पति- राकेश यादव) और उसके साथ मौजूद एक युवक लालू यादव को असलहे से गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर खून का मंजर देख लोग सहम गए।मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वह छतरपुर जिले का रहने वाला था।

सूचना मिलते ही अजयगढ़ पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई । शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ओर साक्ष्य इकट्ठे करने में जुट गई है उक्त घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

क्या इस बार पुलिस हत्यारों तक पहुंच पाएगी या फिर यह केस भी अन सुलझा रह जाएगा?

पूरा इलाका सन्नाटे में है… हर आंख नम,

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button