अपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
17 मिनट का आतंक: भिवाड़ी की हाई-फाई सोसाइटी में मास्क गैंग की रात की घुसपैठ 5 से 7 फ्लैट के ताले चटकाए, जीरो सुरक्षा लाखों पार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 30 नवंबर।
भिवाड़ी में रविवार तड़के अलवर बाईपास स्थित वंशिका होम सोसाइटी में जो हुआ, उसने शहर की सुरक्षा को कटघरे में खड़ा कर दिया। मात्र 17 मिनट।
बस इतने समय में मास्क लगाकर आए चार चोरों ने 5 से 7 फ्लैटों को निशाना बनाया, ताले तोड़े, कुंडियां लगाईं और नकदी समेटकर हवा की तरह गायब हो गए—और सुरक्षा पूरी रात सोती रही।
सीसीटीवी फुटेज में दिखता है करीब 2 बजे चारों बदमाश आराम से सोसाइटी में दाखिल होते हैं। 2:28 बजे तक वे कई फ्लैटों के बाहर कुंडी लगाते नजर आते हैं, ताकि कोई बाहर न आ सके। यह प्लानिंग और प्रोफेशनलिज्म देखकर निवासी हतप्रभ हैं।
चोरों ने पहला वार F-334 पर किया—जहाँ सिद्धार्थ भारद्वाज के घर से हजारों रुपयों की नगदी उड़ा ली गई वहीं सिद्धार्थ परिवार के साथ बुलंदशहर गए थे, इसलिए घर पूरी तरह खाली था।
दूसरी सेंध फ्लैट संख्या F-204 में लगी, जहाँ संदीप पांडे बनारस गए हुए हैं नुकसान का पूरा आकलन शिकायत दर्ज करने के बाद पता चलेगा। वहीं फ्लैट संख्या B-324, मालिक बसंत सिंह लखनऊ में शादी में—यहाँ भी चोरों में खूब धमाल मचाया और करीब 10 से 15 लाख रुपए की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उसके बाद चोर B-122 और D-401 में भी घुसे, लेकिन सामान हाथ न लगने से खाली लौटे। दो फ्लैटों में ताले टूटे पड़े मिले, मगर चोरी नहीं हो सकी।
भिवाड़ी थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि लगभग 5 से 7 फ्लैटों के ताले टूटे है और चोरी हुई है वहीं अभी घर के सदस्य वापस आने पर शिकायत मिलेगी उसी के आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Subscribe to my channel


