जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जोधपुर: क्रिया भवन से निकला ऐतिहासिक वरघोड़ा़, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

जोधपुर, 29 नवम्बर 2025।

श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ, रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन के चौमुखा जैन मंदिर में चल रहे गोल्डन जुबली 50वीं ध्वजारोहण पाटोत्सव एवं अष्टानिका महा महोत्सव के तहत शनिवार को ऐतिहासिक वरघोड़ा़ (रथ यात्रा) का भव्य आयोजन किया गया। रथ यात्रा क्रिया भवन प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ निकली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर संघ के प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि चौमुखा जिनालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित यह भव्य महोत्सव 23 से 30 नवम्बर तक चलेगा। सातवें दिन निकाले गए वरघोड़ा़ में जैनाचार्य रामचंद्रसुरी समुदाय के आचार्य भगवंत तपोरत्नसुरि के 32 शिष्य रत्न, साधु–साध्वी वृंद की निश्रा में विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए।

वरघोड़ा़ सरे बाजार विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः क्रिया भवन पहुँचा, जहाँ मंदिर द्वारघाटन, मेंहंदी-सांझी तथा सायं भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। विनायकिया ने जानकारी दी कि यह पूरा आयोजन श्रावक राजकुमार विणा जैन (नाईजेरिया) परिवार द्वारा करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को श्रावक मोतीलाल पारख परिवार की ओर से मंदिर में 50वीं ध्वजारोहण, शांति स्नात्र महा पूजन तथा गोल्डन जुबली ध्वजारोहण के साथ अष्टानिका महोत्सव का समापन किया जाएगा।

संघ अध्यक्ष हनुमान चंद तातेड़, सचिव उम्मेदराज रांका, मनीष मेहता, विनायकिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि 50वीं गोल्डन जुबली ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में चल रहा यह अष्ट दिवसीय अष्टानिका महोत्सव श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह के बीच नए स्वरूप में अत्यंत धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button