ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
IAS संतोष वर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर भिवाड़ी में तीखा विरोध, विप्र फाउंडेशन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी। मध्यप्रदेश कैडर के IAS अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है। भिवाड़ी में विप्र फाउंडेशन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एडीएम सुमित्रा पारीक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रही भाषा न केवल ब्राह्मण समाज, बल्कि पूरे भारतीय नारी सम्मान का घोर अपमान है। यह टिप्पणी समाज में वैमनस्य फैलाने वाली मानसिकता का संकेत देती है, जिससे देशभर में भारी आक्रोश है।
विप्र फाउंडेशन ने स्पष्ट मांग की है कि अधिकारी संतोष वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर कठोरतम कानूनी दंड दिया जाए, ताकि संदेश जाए कि नारी गरिमा के खिलाफ कोई कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संगठन ने कहा कि यह केवल “विवाद” नहीं, बल्कि “गंभीर सामाजिक अपराध” है। जनता अब निर्णायक कार्रवाई की प्रतीक्षा में है।

Subscribe to my channel


