देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यस्वास्थ्य

दो बूंद ज़िंदगी की : प्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

राज्य भर में आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बड़े स्तर पर किया गया। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इसी अवसर पर ‘दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार’ पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

सरकार द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, प्रदेश में आज से चल रहे इस अभियान के अंतर्गत जन्म से 5 वर्ष तक की आयु के 1 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी खुराक निःशुल्क पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से यह अभियान घर-घर, टीकाकरण केंद्रों, सरकारी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि —

“हर बच्चे को ‘दो बूंद ज़िंदगी की’ अवश्य पिलाएं। पोलियो मुक्त भारत की उपलब्धि को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।”

उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए अभिभावकों की सहभागिता ही सबसे बड़ा कदम है। एक छोटी सी सावधानी और समय पर दिया गया टीका, जीवन भर के लिए बीमारी से सुरक्षा प्रदान करता है।

स्वास्थ्य विभाग ने भी यह स्पष्ट किया है कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है और प्रत्येक बच्चे को बिना किसी संकोच के पोलियो की खुराक दिलवाई जानी चाहिए।

मुख्य बातें

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का मुख्यमंत्री निवास से शुभारंभ

पोस्टर “दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार” का विमोचन

1 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाए जाने का लक्ष्य

जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button