देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत बरकरार

शहर में जागरूकता रैली निकाल कर दिया लक्षित बच्चों को दवा पिलाने का संदेश*   *राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत रविवार से

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा 22 नवंबर। पल्स पोलियो अभियान के तहत आमजन में जन चेतना जागृति व अभियान को सफल बनाने को लेकर शहर में शनिवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को अपने 0 से 5 वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चों को रविवार के दिन पोलियो बूथ पर ले जाकर एवं अगले दो दिन घर-घर अधिकाधिक संख्या में दवा पिलाने का संदेश प्रसारित किया गया। जागरूकता रैली के दौरान ‘‘दो बूंद जिदंगी की‘‘, यही है संकल्प हमारा, पोलियो मुक्त रहे देश हमारा, दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार……शहर की मुख्य सड़कों पर यह नारा आमजन के बीच गूंजता रहा। अभियान के दौरान आमजन से अपने बच्चों को अधिकाधिक संख्या में बूथों पर ले जाकर दवा पिलाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने अपील की।

जिला चिकित्सालय बालोतरा में डॉ. राणुलाल खत्री, कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कमल किशोर मुंदड़ा, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. गौरव गुप्ता, पोलियो नोडल अधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डॉ. धन्नाराम गोसाई, मदनेश पंवार नर्सिंग अधीक्षक, रामचंद्र जोगावत, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर, पदमाराम नर्सिंग ऑफिसर, छगनलाल, मांगीलाल परिहार, फरसा राम, सुरेंद्र पटेल, वेदवती, शारदा, अश्मिता एवं एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राएं उपस्थित रहे।

यह रैली राजकीय जिला अस्पताल से रवाना होकर मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए वापस अस्पताल परिसर के आगे सम्पन्न हुई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का आगाज 23 नवंबर, रविवार को किया जायेगा। अभियान के सफल आयोजन व लक्षित बच्चों को दवा पिलाने की जागरूकता के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले में कहीं माइकिंग, कहीं हॉर्डिंग्स फलैक्स तो कहीं पर जागरूकता रैली के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। शनिवार को शहर में जिला चिकित्सालय में राजकीय नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों की ओर से जागरूकता रैली के माध्यम से अधिकाधिक बच्चों को दवा पिलाने का संदेश घर-घर तक पहुंचाया गया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button