अपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
स्टंट गैंग, पटाखा बुलट, अवैध स्पा सेंटर और हवाबाज कार चालक—सब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
भिवाड़ी पुलिस एक्शन मोड में शहर में दहशत नहीं अब कानून की चलेगी।

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 23 नवंबर।
भिवाड़ी में हाल ही में बढ़ते स्टंट गैंग, पटाखा बजाने वाली बुलट वाले शोरशराबेबाज़ युवकों और अवैध गतिविधियों को भिवाड़ी पुलिस ने कड़े तेवरों के साथ कुचलने की शुरुआत कर दी है। रविवार दोपहर अरावली विहार से पुराने आरटीओ ऑफिस से लेकर सेक्टरों की सड़कों पर कार सवार बदमाशों के खतरनाक स्टंट, राहगीरों को धमकाने और महिलाओं पर फब्तियां कसने की घटना के बाद पूरे शहर में गुस्सा और भय का माहौल बन गया था जिसे इस बार भिवाड़ी थाना पुलिस ने ऐसा एक्शन दिखाया कि सिर्फ एक घंटे में हवाबाजी करने वाला कार चालक ‘स्टंट शो’ से सीधे जेल की हवा खाने पहुंच गया।
भिवाड़ी पुलिस जिले के कप्तान एसपी प्रशांत किरण के सख्त निर्देशों पर कार्रवाई का मोर्चा संभालते हुए एएसपी अतुल साहू और सीओ कैलाश चौधरी के सुपरविजन में भिवाड़ी थाना के थानाधिकारी सचिन शर्मा के नेतृत्व में शहर में बड़े स्तर पर सख्ती चलाई गई। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हरियाणा नंबर की कार से सरेआम स्टंट करते युवक को पुलिस ने सिर्फ 01 घंटे में पकड़कर कार जप्त कर ली और चालक को विधिक कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। वहीं बुलेट से पटाखा बजाने वाली बुलेट जो तेज़ धमाकों जैसी आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगी दो बुलट चालकों को पकड़कर दोनों मोटरसाइकिलें जप्त कर दी गईं। शाम होते ही सड़कों को निजी रेस ट्रैक बनाने वालों को यह कड़ा संदेश है कि अब भिवाड़ी में ‘दहशत की बुलेट’ नहीं, ‘कानून की बुलेट’ चलेगी।
इधर भिवाड़ी पुलिस ने अवैध स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ रेड डालकर स्पा सेंटरों के मालिकों में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने QRT टीम के साथ मिलकर कई स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई जहाँ वैध लाइसेंस के नाम पर अनैतिक गतिविधियाँ चल रही थीं। संचालक मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों को नियमों के तहत गिरफ्तार किया। शहर में अवैध धंधों की कमर तोड़ने की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। वहीं भिवाड़ी पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए साफ कहा—
“पब्लिक न्यूज़ेंस, स्टंटबाजी, अवैध गतिविधियाँ और अनैतिक धंधे—अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जो करेगा, वह सीधे जेल जाएगा।”
भिवाड़ी में पहले कभी इतनी व्यापक, तेज और निर्णायक कार्रवाई नहीं देखी गई। यह संदेश साफ है—शहर में अब बदमाश नहीं, कानून राज करेगा।

Subscribe to my channel


