देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पद्मश्री मगराज जी जैन की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी के स्वर्गवास पर समाजसेवी संस्थाओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

पद्मश्री मगराज जी जैन की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी के स्वर्गवास पर शहर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उनके निवास स्थान पर पहुँचकर महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्रीमती सुशीला देवी धार्मिक, सरल स्वभाव की तथा ममता एवं प्रेम की प्रतिमूर्ति थीं। उन्होंने जीवनभर संस्कारों की परंपरा को स्थापित किया, जिसका प्रभाव उनके सभी पुत्रों तथा परिवारजनों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। पद्मश्री मगराज जी जैन द्वारा बताए गए सेवा मार्ग पर परिवार द्वारा दिया जा रहा योगदान उल्लेखनीय है।

ज्ञान दिशा स्कूल के संस्था प्रधान विशाल पटवारी, सवेरा संस्थान के सत्यनारायण तथा कनाडा निवासी मार्क टेकफ ने भी अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि वे श्योर संस्था के माध्यम से पद्मश्री मगराज जी जैन के जीवन से प्रेरित होकर अक्सर उनके निवास पर आते थे, जहाँ श्रीमती सुशीला देवी हमेशा उन्हें माता समान स्नेह और प्रेम प्रदान करती थीं। उनके स्नेह और आदर्शों को स्मरण करते हुए सभी ने श्रद्धापूर्वक नमन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुत्र सीए आनंद जैन, जो वर्तमान में श्योर संस्थान के सचिव भी हैं, सहित लक्ष्मण जैन, भुवनेश जैन (नेहरू युवा केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक) व परिवारजनों के साथ बालोतरा और बाड़मेर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

सभी संस्थाओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button