देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कृष्णा सेवा संस्थान ने करवाया जरूरतमंद को निशुल्क भोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा बालोतरा में संचालित दो अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंद के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था रखी गई।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी की प्रेरणा से गुप्त भामाशाह द्वारा बालोतरा में बीपीएल कॉलोनी व नाहटा हॉस्पिटल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंद के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था रखी गई व भोजन के साथ फल फ़्रूट व मिष्ठान भी परोसा गया।
पारस भंडारी ने कहा कि जरूरतमंद को भोजन करवाना बहुत ही पुण्य का काम है संस्थान हमेशा असहाय व बेसहारा व्यक्तियों का सहारा बना है आज भी ऐसे पुनीत कार्य में भामाशाह ने सहयोग किया हम सभी सदस्य ऐसे भामाशाहो का सम्मान करते है।
इस अवसर पर हीरालाल प्रजापत, गौतम चौपड़ा, आनंद दवे सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


