देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
बाबा मोहन राम की 132वीं परिक्रमा का भव्य आयोजन, जल संरक्षण का संदेश रहा प्रमुख आकर्षण

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 23 नवंबर 2025 (रविवार)।
आज बाबा मोहन राम जी की 132वीं परिक्रमा बड़े ही हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में आयोजित की गई। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में हुई इस परिक्रमा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर बाबा मोहन राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के केंद्रीय पर्यावरण सदस्य श्री संजीव अग्रवाल ने जल संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि —
“जल की एक बूंद भी व्यर्थ करना लक्ष्मी को नाराज़ कर सकता है, जल ही जीवन है और इसका संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।”
उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी ग्रह से पीड़ित हो तो संबंधित ग्रह के पौधे को जल अर्पित करने से ग्रह शांत होकर सहायता प्रदान करता है।
—
जल संरक्षण पर विशेष जागरूकता
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए निम्न संदेश दिए गए —
✔ जल का उपयोग ध्यानपूर्वक और संयमित करें
✔ वर्षा जल संचयन हर घर में अपनाया जाए
✔ जल पुनर्चक्रण की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाए
—
बेलपत्र का पौधा लगाने के लाभ
आयोजन के दौरान बेलपत्र का पौधा लगाने के आध्यात्मिक व वैज्ञानिक लाभ भी बताए गए —
🔹 बुधवार के दिन बेलपत्र का पौधा लगाना अत्यंत शुभ ✨
🔹 भगवान शिव व माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है
🔹 घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है
परिक्रमा के अवसर पर एक व्यक्ति पाँच वृक्ष अवश्य लगाने का संकल्प भी दिलाया गया। वटवृक्ष की विधिवत पूजा के बाद भिवाड़ी को प्रदूषणमुक्त बनाने के संकल्प स्वरूप कपड़े के थैलों का वितरण भारत विकास परिषद के श्री नीरज झलानी द्वारा किया गया।
—
सेवा और भंडारे की मनमोहक व्यवस्था
परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं के लिए प्रदीप भेड़ी एवं शिवकुमार अग्रवाल, अन्नपूर्णा भंडार द्वारा चाय, पकोड़े व शिकंजी की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई।
इसके बाद मोहन वाटिका में सुंदर भंडारे का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
—
विशिष्ट समारोह एवं अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
सरिता श्रीवास्तव (अध्यक्ष, रोटरी शक्ति क्लब), विमल पंडित, निशि पंडित, अजय श्रीवास्तव, आर. के. भारद्वाज, रमेश सिंगला, अजय तौमर, भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष एन. के. अग्रवाल, सह प्रभारी सुनील गर्ग, सुषमा यादव, संजय अग्रवाल (कृष वाटिका), पंकज गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, रतन झा, कैलाश जोशी, मनीष राजपूत, कृष्णा आदि।
आयोजन की सफलता में बाबा मोहन राम जागृति मंडल का विशेष सहयोग रहा।
जन्मदिन के अवसर पर परिक्रमा में उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी दी गईं।
अंत में अर्जुन गुप्ता और अभय चौहान ने सभी भक्तगणों और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
—
सौजन्य
श्री बलराम अग्रवाल, श्रीमती सविता अग्रवाल, सीए हर्ष अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, पुत्री भावना अग्रवाल एवं ममता अग्रवाल

Subscribe to my channel


