उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यूपी की कल रात से लेकर आज सुबह की बड़ी खबरें

रिपोर्ट डॉक्टर संजय कुमार पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 7376 32 6175

● लखनऊ–दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव का आयोजन, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी शामिल होंगे, दोपहर 1 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में उत्सव

● लखनऊ–डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज चरक जम्बूर हॉस्पिटल के उद्घाटन में शामिल होंगे, सुबह 10 बजे कार्यक्रम डिफेंस एक्सपो ग्राउंड वृंदावन योजना में

● लखनऊ–आजमगढ़ के मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खां मामले में यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, विदेशी नागरिकता छिपाकर वेतन लेने पर संयुक्त निदेशक S N पांडेय निलंबित, तीन पूर्व DMO भी सस्पेंड, शमशुल 2013 में UK नागरिकता लेने के बाद भी 2017 तक वेतन–पेंशन लेता रहा, 16.59 लाख की रिकवरी के आदेश

● लखनऊ–मुख्य न्यायाधीशों के 26वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सीएम योगी ने अतिथियों का स्वागत किया, 5–कालिदास मार्ग सरकारी आवास पर रात्रिभोज

● लखनऊ–एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू, 24 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन, 253 प्रधानाध्यापक और 1262 सहायक अध्यापक पदों पर चयन, एनआईसी पोर्टल पर आवेदन

● लखनऊ–KGMU के तीन डॉक्टरों का शोधपत्र वाशिंगटन डीसी में द लिवर मीटिंग में चयनित, अजय पटवा सुधीर वर्मा और संजीव वर्मा ने प्रतिनिधित्व किया

● हरदोई–वीसी के दौरान महिला एडीएम की तबीयत बिगड़ी, चक्कर आने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती, तनाव कारण बताया गया

● बहराइच–बाइक और अंडा लदे ठेले की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत, कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला

● इटावा–नशे में धुत डंपर चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, 5 लोग घायल, सैफई PGI रेफर, पुलिसकर्मी सुरेंद्र की मौत, चालक पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

● इटावा–हाईवे पर व्यापारी से ढाई लाख और 2 तोले की चेन की लूट, चार लुटेरे दो बाइकों पर फरार, व्यापारी ने बाइक की फोटो खींची, जसवंतनगर क्षेत्र

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button